ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में तेनुघाट पंचायत भवन में 11 सितंबर को हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल एवं स्थानीय मुखिया नीलम श्रीवास्तव के संयुक्त प्रयास से नि:शुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यहां श्रीनिवास ब्लड सेंटर के सहयोग से रक्तदान शिविर भी लगाया गया।
जानकारी के अनुसार रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों व अन्य जरूरतमंदों के सहायतार्थ में लगाया गया। रक्तदान शिविर में कुल 31 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान कर मानवता के प्रति बेमिसाल उदाहरण पेश किया। दंत जांच शिविर में काफी संख्या में आसपास क्षेत्र के रहिवासियों ने अपना जांच करवाया।
चिकित्सकों ने उपस्थित रहिवासियों का दांतों का स्क्रीनिंग व दांतों का अच्छे तरीके से साफ करने का तकनीक बतलाया। जांच के दौरान मुंह एवं दांतों के देखभाल एवं रोगों से बचाव के लिए उचित परामर्श दिया गया।
शिविर में चिकित्सकों ने स्थानीय रहिवासियों को मुंह एवं दांत में होने वाली बिमारियों एवं इसके रोकथाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं दांतों की देखभाल के लिए आवश्यक निर्देश दिया।
इस मौके पर हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल सह श्रीनिवास ब्लड सेंटर के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने बताया कि मुंह एवं दांत के उचित देखभाल तथा साफ-सफाई से मुंह एवं दांत में होने वाले कई गंभीर बिमारियों से बचा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि यदि मुंह एवं दांत में किसी प्रकार का कोई लक्षण दिखाई दे तो तत्काल समय रहते चिकित्सकों से उचित परामर्श लेनी चाहिए, ताकि इससे बाद में होने वाली परेशानियों से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि समय-समय पर लोगों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इससे शरीर भी स्वस्थ एवं जरूरतमंदों को एक नया जीवन मिलता है।
शिविर को सफल बनाने में डेंटल टीम से डॉ कुलश्रेष्ठ मिश्रा, भावना प्रियम, वैष्णवी सिंह, सिद्धार्थ कुमार, कस्तूरी सिंह, सना शमोइल, पूर्णिमा पांडेय, श्रीनिवास अस्पताल से डॉ रिया, नर्स गुंजन, कर्मचारी शानाज़ी, ब्लड बैंक टीम से आशुतोष झा, पार्थ कर्मकार, प्रदीप, लीना, शिवानी, उषा, सैंटी, मिथुन, आशीष, श्याम, मिथलेश मिश्रा एवं श्याम यादव ने सरहानीय योगदान दिया।
मौके पर विशेष रूप से स्थानीय पंचायत समिति सदस्य अजित कुमार पंडित, उपमुखिया रीता देवी, वार्ड सदस्य संदीप कुमार, वीणा पांडेय, शिव शंकर यादव, सबिता देवी, जगदेव साह, शोभा देवी, पंचायत सचिव घलटू प्रमाणिक, रोजगार सेवक विक्रम हलधर सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
251 total views, 1 views today