एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ क्षेत्रीय कार्यालय में एक दिसंबर को नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन जांच शिविर का आयोजन किया गया।
जिला अंधापन नियंत्रण समिति के निर्देश पर कथारा के हाजी एआर मेमोरियल अस्पताल द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन राकोमसं कथारा क्षेत्र के सचिव बरूण कुमार सिंह द्वारा विधिवत फीता काटकर किया गया। शिविर में नेत्र चिकित्सक आरोफिल शेख और डॉ राजेश कुमार ने क्षेत्र के दर्जनों मरीजों का नेत्र जांच किया, जिसमें से कई मरीजों के आंखों में मोतियाबिंद की समस्या पाई गयी।
इन मरीजों को ऑपरेशन के लिए कथारा स्थित हाजी ए आर मेमोरियल अस्पताल भेजा गया। जहां उन्हें मुफ्त लेंस प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर में राकोमसं क्षेत्रीय सचिव सिंह ने कहा कि पैसे की कमी के कारण गरीब गुरबे अपनी आंखों का समुचित इलाज नहीं कर पाते हैं। ऐसे में यह शिविर उनके लिए लाभकारी व् बरदान साबित होगा।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष यहां इस प्रकार के नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाता है, जिसमें मोतियाबिंद के मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया जाता है। साथ हीं उन्हें निःशुल्क सारी आवश्यक सुविधाएं दी जाती है। मौके पर उपरोक्त के अलावा वकील अंसारी, अशोक ओझा सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
82 total views, 2 views today