एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में करगली स्थित सीसीएल के रीजनल हॉस्पिटल में सीएसआर मद से निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर में 22 मार्च को मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया।
शिविर का उद्घाटन सीसीएल के अधिकारीयो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। यहां नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सीएसआर के तहत निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण फोको मशीन द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि यहाँ दो दिवसीय ऑपरेशन शिविर में 44 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया है।
ऑपरेशन में डॉ सिंहा के सहयोगी मुकेश कुमार रवि, चंद्रदीप कुमार, एके देव, सुरेश कुमार, बंटी कुमार आदि का योगदान रहा।
44 total views, 5 views today