एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कृष्ण चेतना परिषद मंदिर मकोली में स्व लखनलाल अग्रवाल की स्मृति में मोतियाबिंद जांच हेतु मुफ्त शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे भगवान महावीर आई केयर होस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर रांची के डाॅक्टरो की टीम डाॅ सौरभ गुप्ता, जुही कुमारी व दुबराज महतो मुख्य रूप से शामिल थे।
इस जांच शिविर में 87 लोगो का नेत्र जांच किया गया, जिसमें 20 लोग मोतियाबिंद से ग्रसित पाये गये। कार्यक्रम की शुरुआत ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल, समाजसेवी प्रमोद अग्रवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गिरिजा शंकर पांडेय, फुसरो नप उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, झामुमो नेता अनिल अग्रवाल, संस्था के प्रोजेक्ट इंचार्ज हरिश दोषी उर्फ राजू भाई के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
शिविर में चलंत एम्बुलेंस का प्रयोग किया गया। जिसमें जांच से संबंधित सभी तरह की आधुनिक मशीनों से लैस थी।
इस अवसर पर ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि दृष्टि है तो सृष्टि है वर्ना जीवन में अंधेरा है।
जीएम अग्रवाल ने डॉक्टरों, मरीजों सहित संस्था के लोगों का हौसला अफजाई किया। साथ ही साथ संस्था के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मोतियाबिंद का समय पर ऑपरेशन हो जाने से नेत्र हीनता नहीं होती है।
उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम में शामिल होना उनके लिए गौरव की बात है। शिविर से वैसे लोगो को सीधे- सीधे लाभ पहुचेगा, जो अपनी आंखो के ऑपरेशन करवाने में पुरी तरह असमर्थ हो गए थे।
संस्था के प्रोजेक्ट इंचार्ज राजू भाई ने कहा कि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह एवं बीकेबी कंपनी के पहल पर नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस वर्ष 200 मोतियाबिंद मरीजो का ऑपरेशन करवाने का लक्ष्य है।
मौके पर राकोमसं नेता शिव नन्दन चौहान, अजय सिंह, लक्ष्मण साव, समर्पण संस्था के विनोद चौहान, चंदन चौहान, श्रीराम चौहान, रॉकी पासवान, संजीत विश्वकर्मा, अमित कुमार, राघवेंद्र कुमार चौहान, देव कुमार, राजेश कुमार, भोला नोनिया, रोमी, कन्हैया कुमार, रोहित, सुधीर, हेमंत, सूरज, पिंटू, प्रदीप, शिवगंगा नोनिया, राजा, देव, भाजपा नेता कृष्ण कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
311 total views, 1 views today