शिविर का उदेश्य जरूरतमंदों को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा प्रदान करना-जीएम
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल के केंद्रीय हॉस्पिटल ढ़ोरी में सीएसआर के तहत 20 मार्च को नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच व लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक (जीएम) रंजय सिंहा और सीएमओ डॉक्टर संजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में 75 मरीजों की नेत्र जांच की गई। शिविर में चिकित्सा के दौरान 46 मोतियाबिंद के मरीज पाये गये। जिसका आपरेशन 21 और 22 मार्च को किया जायेगा। मरीजों को दवा, भोजन व रहने की व्यवस्था दी जा रही है। शिविर में शामिल शेष सभी मरीजों को भी निःशुल्क दवा दिया गया।
इस अवसर पर जीएम रंजय सिंहा ने कहा कि सीसीएल अपने हितधारकों के लिए इस तरह का आयोजन समय – समय पर करता रहता है। सीसीएल के कमान क्षेत्र सहित आस-पास के रहिवासी इस शिविर का लाभ ले। कहा कि इस शिविर का उदेश्य जरूरतमंदों को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा प्रदान करना है।
शिविर में महाप्रबंधक सह विभागाध्यक्ष विद्युत एवं यांत्रिक जी. मोहंती, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन कुमारी माला, डॉक्टर आर. एन. झा, डॉ नीतीश कुमार, डॉ श्वेता शरण, डॉ राहुल रंजन, डॉ शैल्या, प्रेमा ज्योति रेड्डी, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, कार्मिक प्रबंधक सीताराम उड़के, चीफ फार्मासिस्ट अजय झा और मेल नर्स पी. के. झा आदि उपस्थित थे।
53 total views, 3 views today