प्रहरी संवाददाता/मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International women’s day) के अवसर पर नौरोसजी वाडिया मैटरनिटी अस्पताल में खास महिलाओं के निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर रक्तदान अभियान (Blood Donation campaign) भी हुआ, जिसमें महिलाओं की और से अच्छा प्रतिसाद मिला। तीन दिवसीय शिविर में रक्त, स्त्रीरोग संबंधी जांच, वजन, बीएमआई अनुमान, आहार और आवश्यकता के अनुसार शल्य चिकित्सा सलाह दी गई। महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करना ही इस शिविर का मकसद है।
वाडिया अस्पताल (Wadia Hospital) में महिलाओं के लिए आयोजित खास कार्यक्रम में अस्पताल कि सीईओ डॉ.मिनी बोधनवाला ने कहा, “महिलाओं का स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है। महिलाएं घर और ऑफिस (Home and Office) की जिम्मेदारियों के कारण खुद के स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देती।
इसलिए खास महिलाओं के लिए अस्पताल में मुफ्त जाचं शिविर का आयोजन किया था। इस शिविर में स्त्री रोग संबंधी बिमारी, बीएमआई, वजन, उंचाई, रक्त की जाचं, ग्लूकोज परीक्षण, आहार, चिकित्सा और शल्य चिकित्सा सलाह उपलब्ध कराई गयी। इस कार्यक्रम में करीब 200 महिलाएं सामिल हुई। इस कार्यक्रम (Program) में करीब 200 महिलाएं सामिल हुई।
336 total views, 1 views today