एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, पशुपालन प्रभाग के तत्वावधान में राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड द्वारा 19 फरवरी को टीकाकरण सह परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
पशु कल्याण पखवारा के तहत बोकारो जिला के हद में चीरा चास के पांडेय पुल के समीप निःशुल्क एन्टी रेबीज टीकाकरण शिविर सह पशुचिकित्सा परामर्श कैंम्प का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 97 पालतू कुत्ते एवं बिल्लियों का रैविज से बचाव का टीकाकरण किया गया।
इस शिविर में पेट क्लिनिक चास के प्रभारी डॉ अशोक कुमार, पेट क्लिनिक चास के चिकित्सक डॉ अनिल कुमार, चन्द्रपुरा (तेलो) के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आलोक कुमार ने पशुओं का टीकाकरण, रोगों से बचाव, ससमय टीकाकरण का महत्व इत्यादि विषयों पर पेट पैरेंट्स को वैज्ञानिक जानकारियों से अवगत कराया।
शिविर में टीकाकर्मी रोहित कुमार, साइंटिफिक रिमेडिज के प्रतिनिधि राजेश कर, पशुधन सहायक विनोद कुमार, पाराभेट कर्मी पंकज कुमार, डी डॉग हाउस एंड एक्वा के अमरेंद्र गिरी के अलावे के के सिंह कॉलोनी के मनोज कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह सहित दर्जनों पेट लवर उपस्थित रहे।
मौके पर डॉ अशोक कुमार एवं डॉ अनिल कुमार द्वारा पालतू पशुओं के रख-रखाव, रोगों से बचाव, कृमि नाशक दवाओं के प्रयोग के महत्व इत्यादि पर जानकारी दी गयी। साथ ही आये पशुपालकों को प्लास्टिक के प्रयोग एवं ऑक्सिटॉसिन के प्रयोग से पशुओं एवं मनुष्यों के स्वास्थ्य पर होने वाले कुप्रभावों पर विस्तृत जानकारी दी। शिविर में आये दवा कम्पनी के प्रतिनिधि द्वारा मुफ्त दवा एवं पशुओं के खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया।
72 total views, 6 views today