राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी सीएसआर एवं बोकारो थर्मल अस्पताल द्वारा 18 जनवरी को अरमो पंचायत भवन में नि:शुल्क सिकल सेल एनीमिया जागरूकता एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ अरमो पंचायत के मुखिया कथरिना हांसदा एवं डॉ सतीश कुमार ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया।
शिविर में सिकल सेल एनीमिया के बारे में डॉ सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे के जन्म से लेकर चालीस साल के उम्र तक में ये बीमारी होने की संभावना ज्यादा होती है। अगर समय रहते ही सिकल सेल एनीमिया जांच एवं जागरूकता पर ध्यान दिया गया तो इस बीमारी से निजात पाया जा सकता है।
इस शिविर से 97 महिला पुरुष व बच्चों का जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस कार्यक्रम में बीटीपीएस हॉस्पिटल की तरफ से कृष्णा कुमार (हेल्थ इंस्पेक्टर), मो. कलीम अंसारी, गौतम मंडल, सीएसआर के भैरव महतो, मेहिलाल मुर्मू आदि उपस्थित थे।
51 total views, 2 views today