रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो के सेक्टर चार एफ स्थित सूर्य मंदिर प्रांगण में मां राजराजेश्वरी महालक्ष्मी द्वारा आयोजित भव्य यज्ञ के चौथे दिन श्रद्धालुओं ने माँ भगवती की विशेष आराधना की।
इस अवसर पर डॉ श्रीधर ओझा ने यज्ञ मंडप में देवी शक्ति की महिमा का गुणगान किया, जिसमें कहा गया कि पृथ्वी का अचल संतुलन स्थापित हुआ और वैकुंठ, कैलाश एवं स्वर्ग का निर्माण देवी भगवती की कृपा से संभव हो सका।
उन्होंने कहा कि यज्ञ के दौरान भगवान विष्णु ने अम्बा यज्ञ का अनुष्ठान किया, जिससे माँ भगवती प्रकट होकर उन्हें वरदान प्रदान किया।
शिव को देवी द्वारा शक्ति प्राप्त हुई, जिससे पार्वती के रूप में शक्ति अवतरित हुई। वहीं, काली नरेश सुवाह को माँ दुर्गा से काशी में सदा विराजमान रहने का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। इस पावन अवसर पर राजा सुदवन ने आद्य शक्ति के दर्शन किए, जो मात्र क्ली मंत्र के जाप से संभव हुआ। साथ ही, माण्डव ऋषि के तप से धर्मराज को पृथ्वी पर गिरकर दासी पुत्र विदुर के रूप में जन्म लेना पड़ा। आयोजित यज्ञ में हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे और देवी कृपा से धन्य होकर भक्ति रस में लीन हो गए।
34 total views, 4 views today