गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। लोक आस्था का चतुर्थ दिवसीय महापर्व छठ पूजा 17 नवंबर से वैशाली जिले में नहाय खाय के साथ शुरू हो गया। छठ व्रतियों ने प्रातः से ही वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित नारायणी नदी के घाट पर नदी में आस्था की डुबकी लगायी। अपार भीड़ पहलेजा घाट से कौनहारा घाट तक देखी गई।
छठ महापर्व के अवसर पर वैशाली जिला प्रशासन, हाजीपुर नगर परिषद तथा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा वैशाली जिले के विभिन्न छोटे बड़े नदी घाट से लेकर पोखर की विशेष रूप से साफ सफाई की गई है।
इस अवसर पर वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा खुद नदी घाट पर जाकर साफ सफाई का जायजा ले रहे हैं। जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों को छठ व्रतियों की सुरक्षा, घाटों की सफाई एवं स्वच्छता, सुचारू आवागमन के प्रबंध तथा अन्य सुविधाओं का विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों से छठ व्रतियों की सहूलियत को ध्यान में रखकर सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।
जानकारी के अनुसार छठ पर्व को लेकर जिला मुख्यालय हाजीपुर के पुल घाट और कौनहारा घाट पर नगर परिषद द्वारा विशेष साफ सफाई और सजावट किया गया है। घाट पर महिलाओं को स्नान के बाद कपड़ा बदलने के लिये अस्थायी चेंज रूम बनाये गए हैं। वैशाली जिला के हद में लालगंज के वसंता घाट पर भी साफ सफाई के साथ सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं, ताकि छठ व्रत करने वाले को कोई परेशानी नहीं हो।
238 total views, 1 views today