एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल में रेलवे सुरक्षा बल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ई-टिकट फर्जीवाड़े में शामिल चार युवकों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल समस्तीपुर पोस्ट प्रभारी मो.आलम अंसारी के नेतृत्व में पिछ्ले दिनों जिला के हद में पूसा एवं वैनी ओपी क्षेत्र के कई ऑनलाइन ई-टिकट (Online E-Ticket) बिक्री केंद्रो पर छापामारी कर बड़े पैमाने पर रेल टिकट को जब्त किया।
साथ हीं बल ने उक्त टिकट बिक्री केंद्रो से लैपटॉप, प्रिंटर, माउस, मोबाइल, अग्रिम काटे गये टिकट सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में चंदन कुमार, पंकज कुमार, जयप्रकाश एवं देव कुमार साह शामिल है।
रेलवे सुरक्षा बल के इस कार्रवाई के बाद ई-टिकट के धंधेबाजों में हड़कंप देखा जा रहा है। छापामारी अभियान में आरपीएफ समस्तीपुर पोस्ट प्रभारी सहित अवर निरीक्षक चंदन कुमार, निशा कुमारी, रामनाथ प्रसाद, आरक्षी बल हसन अंसारी एवं जितेन्द्र कुमार शामिल थे।
इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी आलम अंसारी ने एक अगस्त को बताया कि ई-टिकट फर्जीवाड़ा को लेकर पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय हाजीपुर के साइबर सेल से प्राप्त निर्देश के बाद उक्त कार्रवाई किया गया है।
174 total views, 1 views today