प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिले में 31 मार्च को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार युवकों की मौत हो गयी। घटना के बाद मृतको के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर से 15 किलोमीटर दूर सराय-लालगंज मार्ग के पौड़ा मदनसिंह पंचायत क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसों में चार युवक की दर्दनाक मृत्यु हो गई।
बताया जाता है कि पहली घटना सुबह 10 से 11 बजे की है, जब पंचायत के हद में टोला धरहरा के मनोज महतो का 12 वर्षीय पुत्र अमन कुमार और 10 वर्षीय आयुष कुमार गांव में स्थित चौर में जेसीबी से खोदे गए पोखर में नहाने गया था।
नहाने के दौरान तालाब में डूबने से दोनों की मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर सराय थाना की पुलिस पहुंची और दोनों बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।
दूसरी घटना दूसरी घटना इसी पंचायत के पौड़ा गांव के दो युवक जब मोटरसाइकिल से मैट्रिक का अपना रिजल्ट देखने लालगंज जा रहे थे कि अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी। जिससे दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए।
दुर्घटना की सूचना पर गांव वाले पहुंचे और दोनों युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर ले जाया गया जहां से उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर किया गया, लेकिन परिजनों ने घायल युवकों को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में ले गए। जहां दोनो की मृत्यु हो गई।
उक्त दुर्घटना में मृतक पौड़ा के 15 वर्षीय युवक विजय कुमार तथा दूसरा 16 वर्षीय युवक गोलू कुमार बताया जा रहा है। मृतक में विजय कुमार भाई में अकेला था और उसके माता-पिता की मृत्यु पूर्व में हो चुकी है। इन दोनों घटनाओं के बाद पूरे पौड़ा मदनसिंह पंचायत में हाहाकार मचा हुआ है।
472 total views, 1 views today