प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के रेलवे साईडिंग अमलो के समीप सीआईएसएफ एवं क्षेत्र के सुरक्षा विभाग द्वारा 17 अक्टूबर को संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया।
छापेमारी अभियान में पीपल धौडा से सीआईएसएफ एवं सीसीएल सुरक्षा विभाग द्वारा 3.610 टन कच्चा कोयला एवं 4 ट्रेक्टर पोडा कोयला सहित कच्चा कोयला बरामद किया गया, जिसमें कच्चा कोयला को कांटा कर क्रेशर में गिराया गया और पोडा कोयला को लेडीज क्लब मे गिराया गया।
छापेमारी दल का नेतृत्व ढोरी क्षेत्र के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम युइके तथा सुरक्षा प्रभारी उमाशंकर महतो कर रहे थे। जबकि छापेमारी दल में जगरनाथ साव, कन्हैया तिवारी, अनाम वारिस, मानिक दिगार, भोला मिश्रा, जितेंद्र रजक, गौतम, महिला होम गार्ड सरिता टोपनो, रानी, सीआईएसएफ अपराध शाखा के दीपुल कुमार, एम के यादव, रेशमी सीआई डब्ल्यू एंव अन्य सहयोगी शामिल थे।
245 total views, 1 views today