राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में चार टॉपर

लॉक डाउन के सकारात्मक व नकारात्मक पहलुओं पर लेख

मुश्ताक खान/मुंबई। महाराष्ट्र राज्य (Maharashtra State) स्तरीय 75 वें हिंदी निबंध प्रतियोगिता (Hindi essay Competition) में कुल 18 प्रतिभागियों को बा. ना. बांदोडकर विज्ञान महाविद्यालय द्वारा प्रोत्साहन प्रस्तुति पत्र व अन्य पुरूषकारों से नवाजा गया है।

हाल ही में इसकी घोषणा प्रधानाध्यापक एवं हिंदी विभाग प्रमुख अनिल ज्ञानदेव आठवले ने किया। इस कड़ी में दिलचस्प बात यह है कि इस प्रतियोगिता में मुंबई, नवी मुंबई, पुणे और ठाणे जिला के छात्रों ने अपनी उत्तम ज्ञान का परिचय दिया है।

इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य से 198 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। लेकिन निबंध प्रतियोगिता के अंतिम दिन तक कुल 182 का ही जवाब मिला, जिसकी जांच के बाद परिणाम कि घोषणा कि गई।

मिली जानकारी के अनुसार हिंदी दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन विद्या प्रसारक मंडल द्वारा संचालित बा. ना. बांदोडकर विज्ञान महाविद्यालय ठाणे द्वारा किया गया। निबंध का विषय लॉक डाउन के सकारात्मक व नकारात्मक पहलुओं पर लेख था।

इस प्रतियोगिता में अंतराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त लेखीका मंजुला देसाई ने हिंदी प्रेमियों को बधाई दी व अपने विचार रखे। ऑल लाइन हुए निबंध प्रातियोगिता में राज्य के 11 वीं, 12 वीं और डिग्री कॉलेज के छात्रों को शामिल किया गया था।

लेकिन इस दौरान दर्जनों हिंदी प्रेमियों के अनुरोध पर उन्हें भी शामिल किया गया। निबंध प्रतियोगिता के आयोजक एवं हिंदी विभाग प्रमुख प्रा. अनिल आठवले ने बताया की इसके लिए मंडल द्वारा तीनों वर्ग के टॉप थ्री छात्रों को ही पुरस्कृत करने की योजना थी।

लेकिन अन्य छात्रों ने अपने लॉक डाउन के सकारात्मक व नकारात्मक पहलुओं के अनुभव को निबंध के जरिए चौंकाने वाले अंदाज में प्रस्तुती किया, जो कि सराहनीय है। इसके लिए टॉप थ्री में दो और अतिरिक्त पुरस्कारों को जोड़ा गया। इस प्रकार कुल 18 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

इनमें रूईया कॉलेज की 12 वीं कि छात्रा सिद्दिका शमशाद आलम शेख के लेख में दोनों पहलुओं कि प्रस्तुती काफी दमदार थी। इनमें 11 वीं में पहले पायदान पर पांडे अक्षत कमलेश, 12 वीं के पहले पायदान पर सिद्दिका शमशाद आलम शेख और डिग्री कालेज के गलांडे राहुल शांताराम रहे।

जबकि 11 वीं के दूसरे स्थान पर साक्षी नरेंद्र परचा और तीसरे स्थान पर समीक्षा हंडे रहीं। इसी प्रकार 12 वीं के दूसरे पायदान पर सिंग सुष्मिता राम और तीसरे स्थान पर सोना सत्ताई यादव रहीं।

वहीं डिग्री कॉलेज (Degree Collage) में दूसरे स्थान पर खान सानिया अफजल और तीसरे पायदान पर आकाश संजय चंदन रहे। हिंदी प्रेमियों में राशि प्रकाश जोशी, ईशा जोशी और मीनाक्षी त्यागी भी इन छात्रों के कतार में आ गए।

इस कर्यक्रम का शुभारंभ बारहवीं की छात्रा आराधना श्रीवास्तव, नंदिनी त्यागी, एश्वर्या खोत, शबनम मौला ने अपनी मधुर गीतों से ऑन लाइन दर्शकों को मंत्र मुगध क्र दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य कप्तान डॉ. मोजेस कोलेट ने प्रमुख अतिथियों व परिक्षकों का स्वागत किया।

इस अवसर पर पर्यवेक्षिका़ सुनिता ढाकणे, प्रा. विनोद थोरात , पूर्व प्रधानाचार्य आर डी डॉ. मंजुला देसाई, योगेश सिंह , प्रा. भारती सुर्यवंशी, प्रा. गीता सिंह और प्रा़ मच्धिद्रं भिसे आदि गणमान्य उपस्थित थे।

 172 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *