प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ थाना के हद में बनासो के मझलीटांड से विष्णुगढ़ पुलिस ने अवैध रूप से डंप किया गया 120 बोरियो में भरा लगभग चार टन कच्चा स्टीम कोयला बरामद किया है। मामले में एक अवैध धंधेबाज को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हजारीबाग जिला पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि बनासो स्थित मझलीटांड में कोयला तस्कर शेख आजम पिता शेख वकील द्वारा बोकारो जिला के हद में बेरमो के बेदकारो सुरक्षित वन क्षेत्र से कोयले का अवैध उत्खनन करवाकर बाइक के माध्यम से भारी मात्रा में अवैध कोयला डंप किया जा रहा है।
जिसे बड़े वाहनों के द्वारा अधिक मुनाफा के लिए बाहर भेजा जाना है। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए विष्णुगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनुज उरांव के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया।
छापेमारी दल में उनके साथ विष्णुगढ़ पुलिस निरीक्षक रामनारायण सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार मिश्र, सहायक अवर निरीक्षक संत कुमार पाठक, विष्णुगढ़ थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे।
बताया जाता है कि, इस मामले को लेकर बिष्णुगढ़ थाना में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी शेख आजम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
268 total views, 2 views today