प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। कोयला चोरी पर रोक लगाने के लिए सीआईएसएफ (CISF) और सीसीएल सुरक्षा विभाग (security Department) द्वारा 29 दिसंबर की सुबह संयुक्त छापामारी में चार टन अवैध कोयला बरामद किया गया। छापामारी दल का नेतृत्व सुरक्षा अधिकारी सीताराम यूइके, सुरक्षा निरीक्षक उमाशंकर महतो कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नप के अमलो रेलवे साइडिंग (Amlo Railway siding में की गई संयुक्त छापामारी में लगभग चार टन अवैध कोयला जब्त कर अमलो क्रशर में पहुंचा दिया गया।
छापामारी में सीआईएसएफ के ज्योति कुमार, सोनु कुमार, कमलेश दास, सीसीएल (CCL) के सुरक्षा अधिकारी सीताराम यूइके, सुरक्षा निरीक्षक उमाशंकर महतो सहित दर्जनों जवान शामिल थे।
545 total views, 1 views today