प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के सुरक्षा गस्ती दल द्वारा 21/22 सितंबर की अर्धरात्रि कोयला चोरो के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी में चार टन कोयला बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग कोलियरी में छापामारी के क्रम में गस्ती दल द्वारा अवैध रूप से चोरी कर ले जाये जा रहे लगभग चार टन कोयला बरामद किया गया है। क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार के आदेशानुसार क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता के नेतृत्व में बोकारो थर्मल थाना गस्ती दल के सहयोग से क्षेत्रीय सुरक्षा गस्ति दल सहित स्वांग कोलियरी गस्ति दल द्वारा स्वांग कोलियरी में कोयला चोरों के विरुद्ध औचक छापामारी अभियान चलाया गया।
गस्ति दल को देख कोयला चोर भाग खड़े हुए। इसके उपरांत कोयले से लदा पांच मोटर साइकिल और सोलह साइकल को जब्त कर मौके पर ही क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस दौरान लगभग चार टन कोयला को ज़ब्त किया गया। ज़ब्त कोयले को स्वांग कोलियरी स्टॉक में जमा कर दिया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में कोयला और लोहे की चोरी रोकने के लिए महाप्रबंधक और तीन थाना प्रभारी के साथ लंबी बैठक भी हुई थी, इसके बावजूद चोरी की घटना पर अंकुश नहीं लग सका। कोयला चोरी पर अंकुश लगाने में सुरक्षा कर्मी विफल साबित हो रही है।
छापामारी में क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी गुप्ता के अलावा महाप्रबंधक कार्यालय के सुरक्षा प्रभारी इबरार हुसैन, एएसएसआई नागेश्वर नोनिया, मंटू सिंह, भुनेश्वर, झारखंड गृह रक्षा वाहिनी जवान के साथ-साथ बोकारो थर्मल थाना पुलिस दल बल के साथ शामिल थी।
199 total views, 2 views today