यूपी के अयोध्या से बिहार के सीतामढ़ी तक फोरलेन राम जानकी मार्ग का होगा निर्माण

अब राम जन्मभूमि एवं माता सीता की जन्म स्थली की यात्रा होगी सुगम

गोपालगंज सांसद ने प्रस्तावित मार्ग रेखन लोक परामर्श संबंधित की बैठक

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण प्रमंडल के हद में गोपालगंज जिला के राम जानकी मार्ग राजा पट्टी- चकिया खंड में किलोमीटर 2.5 से किलोमीटर 8.315 तक चार लेन पथ (एनएच-27ए) के निर्माण के लिए 11 जनवरी को गोपालगंज समाहरणालय में विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन अंतर्गत प्रस्तावित मार्ग -रेखन के लोक परामर्श संबंधित बैठक का आयोजन किया गया।

गोपालगंज डीएम प्रशांत कुमार सी. एच. की उपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता गोपालगंज सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने की। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बिहार राज्य के गोपालगंज होते हुए सीतामढ़ी तक फोर लेन राम जानकी मार्ग का निर्माण होना है।

बैठक में सांसद डॉ सुमन की अनुमति से डीएम ने प्रस्तावित राम जानकी मार्ग के बारे में विस्तृत जानकारी सभी के समक्ष रखा, जिसमें बताया गया कि बिहार के मेहरौना से होते हुए गोपालगंज जिला के हामिदपुर पंचायत, राजा पट्टी- डुमरसन गोलंबर सत्तरघाट होते सीतामढ़ी के सुरसंड बैठा मोड़ से जनकपुर तक कुल 340 किलोमीटर मार्ग को चार लेन में विकसित किया जाएगा।

इस परियोजना से बिहार के रहिवासियों के साथ-साथ राम जन्मभूमि अयोध्या एवं माता सीता की जन्म स्थली जनकपुर तक की यात्रा भक्तजनों के लिए बहुत ही सुविधाजनक हो जाएगी। इस मार्ग के बनने से उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार में भी पर्यटन का विकास होगा।

बैठक में परियोजना निदेशक पीईयू शिवहर हितेश कुमार जांगिड़ द्वारा राम जानकी मार्ग प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी सांसद, डीएम, जिला परिषद अध्यक्ष सुभाष सिंह, अमोंग मनी विधायक व् कुचायकोट के विधायक प्रतिनिधि को दी गई। साथ ही उन्होंने परियोजना से लाभान्वित बिहार के सभी स्थलों की विस्तृत जानकारी दी।

बैठक में उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 340 किलोमीटर है, जिसमें आने वाली सड़कों को 20 मीटर तक चौड़ा कर फोर लेन का निर्माण किया जाएगा। यह मार्ग बिहार के मेहरौना घाट से होते हुए सिवान, छपरा, मशरख, गोपालगंज में हामिदपुर गांव राजा पट्टी डुमरसन गोलंबर, चकिया से सीतामढ़ी जिले तक का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है।

इसके निर्माण से पर्यटकों के साथ-साथ धार्मिक क्षेत्र के भ्रमण में सुलभता के साथ-साथ समय की भी बचत होगी।सांसद ने गोपालगंज जिले में विभिन्न जनहितकारी परियोजनाओं के लिए पहल कर उन्हें धरातल पर उतारने के लिए जिला पदाधिकारी गोपालगंज की प्रशंसा की। अंत में जिला पदाधिकारी ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार प्रकट करते हुए बैठक की कार्रवाई समाप्त करने मी घोषणा की।

संबंधित बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार, परियोजना निदेशक पीआईयू शिवहर, एमओ आरटीएच हितेश कुमार जांगिड़, साइट इंजीनियर पीआईयू शिवहर, एमओआरटीएच अभिजीत कुमार एवं जतिन अरोड़ा, सहायक अभियंता पथ प्रमंडल गोपालगंज विजय मिश्रा, सहायक अभियंता राजपथ प्रमंडल छपरा अजीत कुमार आदि उपस्थित थे।

 51 total views,  51 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *