अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। वैशाली जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रो में बीते एक मई की देर रात विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गयी। वहीं 2 मई को ईंट ले जा रहे ट्रेक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
बताया जाता है कि दुर्घटना की यह घटना वैशाली जिला के हद में बलिगांव, पातेपुर, करताहां एवं जंदाहा थाना क्षेत्रों में घटी। वहीं, हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर रतनपुरा गांव के निकट एक ईंट लदे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी। जिसमें ट्रेक्टर चालक बाल-बाल बच गया।
मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना बलिगांव थाना के हद में अख्तियारपुर मार्ग पर दोघरा में घटित हुआ, जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान गंननी मानपुर निवासी मुनेश्वर राम के 32 वर्षीय पुत्र रामवचन राम के रूप में हुई है।
दूसरी घटना पातेपुर थाना के हद में गोवचक मंडई के पास घटित हुआ, जहां अज्ञात वाहन की ठोकर से 50 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। मृतक की पहचान मंडई निवासी गोवचक निवासी रामबाबू पटेल की पत्नी सरिता देवी के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि मृतक महिला एक मई की देर शाम अपने घर के पास ही सड़क पार कर रहीं थी। इस दौरान अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों के बीच हाहाकार मच गया।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। तीसरी घटना करताहां थाना के करताहां गांव में घटित हुआ, जहां अज्ञात वाहन की ठोकर से 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान करताहां निवासी कातिल राम के 22 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार सिंह के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि मृतक को गांव में ही किसी वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
चौथी घटना जन्दाहा थाना के रोहुआ में घटित हुआ जहां स्थानीय निवासी गुरु चरण राय के 22 वर्षीय पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सभी संबंधित थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शवो को परिजनों के हवाले कर दिया गया।
148 total views, 1 views today