गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा चौक पर 3 अगस्त की दोपहर अचानाक सड़क किनारे एक लाइन होटल में बेकाबू हाइवा जा घुसा। हाइवा की चपेट में आने से होटल के समीप खड़े टो-टो रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हाइवा की चपेट में आने से टो टो रिक्शा चालक सहित चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक दर्जन लोग बुरी तरह घायल बताये जा रहे हैं। जिला पुलिस अधीक्षक ने इस हादसे में 4 लोगों के मौत की पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार इस हादसे के बाद होटल में अफरा तफरी मच गई। घटना के बाद स्थानीय रहिवासियों ने चालक को अपने कब्जे में लेकर जमकर पिटाई कर दिया। स्थानीय रहिवासियों की मदद से हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार होटल में घुसने से पहले हाइवा क्रमांक-BR31GA/8871 ने कई अन्य गाड़ियों में भी टक्कर मारी। जिससे भगदड़ मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची महुआ के पुलिस उप-अधीक्षक पूनम केसरी ने तीन लोगो के मौत की पुष्टि की और कई के गंभीर होने की बात कही।
डीएसपी के अनुसार आक्रोशित रहिवासियों ने पुलिस को खदेड़ दिया था, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पहल पर मामला शांत कराया गया। उन्होंने बताया कि चालक को भी भीड़ के चंगुल से छुड़ा कर पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।
इस संबंध में वैशाली के एसपी मनीष ने चार लोगों के मौत की पुष्टि की है। पुलिस ने हाइवा चालक एवं उप चालक (क्लीनर) को हिरासत में ले लिया है।
389 total views, 1 views today