विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां-पेटरवार मुख्य मार्ग पर 20 जुलाई को हुई दो बाईक की आमने सामने टक्कर में चार बाईक सवार बुरी तरह घायल हो गये। घटना में एक बाईक सवार की घटना स्थल पर हीं मौत हो गयी। घायलों का इलाज बोकारो सदर अस्पताल में किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 जुलाई को पेटरवार थाना के हद में गोमियां-पेटरवार मुख्य मार्ग में चिनियागढ़ा के समीप चिरवा बेड़ा निवासी भुजन महतो का पुत्र रोहित कुमार अपने दो चचेरी बहनों शिल्पा कुमारी एवं पुष्पा कुमारी को तेनुघाट कॉलेज में बीए सेमेस्टर दो की परीक्षा दिला कर लौट रहे थे।
इस क्रम में चिनियागढ़ा के समीप विपरीत दिशा से आ रहे धमना निवासी दो मोटरसाइकिल सवार सुरेंद्र किस्कु एवं बाबू चंद मांझी की आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही रोहित कुमार की मौत हो गई। जबकि चार बाईक सवार बुरी तरह घायल हो गये।
घटना के बाद स्थानीय रहिवासियों द्वारा इसकी सूचना पेटरवार पुलिस को दी गई। पुलिस ने घायलों को पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने मृतक रोहित के शव को तेनुघाट स्थित अनुमंडलीय अस्पताल अत्यं परीक्षण के लिए भेज दिया। इस घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
236 total views, 1 views today