गंभीर हालत में घायलों को भेजा गया केएम मेमोरियल अस्पताल चास
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में कथारा ओपी थाना क्षेत्र के असनापानी और गायत्री कॉलोनी कथारा के बीच सड़क दुर्घटना में 9 अगस्त को स्कूटी सवार एक युवती, एक महिला तथा 2 बच्चे घायल हो गए।
घायलों को सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में युवती, महिला एवं एक बच्चे को बोकारो के चास स्थित केएम मेमोरियल अस्पताल रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 अगस्त की सुबह लगभग 11 बजे महाप्रबंधक कार्यालय के सुरक्षाकर्मी मोहन ग्वाला की 17 वर्षिया पुत्री शिवानी रानी अपने रेलवे कॉलोनी स्थित आवास से स्कूटी क्रमांक JH09AX/8606 से कथारा मोड़ जा रही थी।
उसके साथ स्कूटी पर उसकी सात वर्षिया छोटी बहन डिंपल कुमारी, स्थानीय रेलवे कॉलोनी निवासी मुकेश मुंडा की पत्नी मुमिता मुंडा तथा मुकेश मुंडा का पांच साल का पुत्र विष्णु मुंडा सवार थे। स्कूटी स्वयं शिवानी चला रही थी।
बताया जाता है कि इस दौरान असनापानी से जैसे ही स्कूटी कथारा की ओर मुड़ी कि छोटी पुलिया के समीप सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन की ठोकर से चारों बुरी तरह घायल होकर सड़क पर गिर गए।
घटना के बाद उक्त मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने सभी घायलों को तत्काल सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। जहां क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एमएम राम तथा डॉक्टर निशा टोप्पो द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। प्रार्थमिक उपचार के बाद परिवार जनों के आग्रह पर गंभीर रूप से घायल शिवानी, मुमिता तथा बच्चा विष्णु मुंडा को केएम मेमोरियल अस्पताल चास भेज दिया गया।
226 total views, 1 views today