प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड के हृदय स्थली फुसरो बाजार में 2 जनवरी को दो जगह सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार पहली घटना कश्मीर ड्रेस कलेक्शन के समीप मुख्य मार्ग में एवं दूसरी घटना यूको बैंक के समीप हुई। कश्मीर ड्रेस कलेक्शन के समीप मो. आफताब (Mohmad Aaftab) अपनी बाइक क्रमांक JH10CB/5479 को काफी तेज रफ्तार से चलाते हुए रविंद्र प्रसाद और उमंग कुमार नामक युवक को ठोकर मार दिया। जिससे दोनों युवकों के पैरों हाथ में चोट लग गई। दोनों को स्थानीय राहगीरों की मदद से अस्पताल भेज दिया गया।
वही दूसरी घटना फुसरो बाजार के ही बैंक मोड़ स्थित यूको बैंक के समीप घटी। जहां तेज रफ्तार सुरक्षा गार्ड वैन क्रमांक JH01AD/6643 डिवाईडर से टकराकर अनियंत्रित होकर फुटपाथ दुकान को ठोकर मारते हुए फल दुकान के समीप खड़े दम्पति सहदेव रविदास एवं उसकी पत्नी को ठोकर मारकर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने घायल दम्पति को फुसरो स्थित अनुमंडलीय अस्पताल पहुँचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों का उपचार किया। दुर्घटना के बाद एसआईएस सुरक्षा गार्ड वैन के चालक मौके से फरार हो गया। बेरमो पुलिस घटनास्थल पहुँचकर वाहन को कब्जे में लेकर थाने ले गई।
607 total views, 1 views today