फूड प्वाइजनिंग से चार बच्चियां बीमार, डेढ़ साल की निधि की रिम्स में मौत

सामाजिक कार्यकर्ता सह पंसस अयुब खान ने परिजनों से भेंट कर जानकारी ली

एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला (Latehar District) के हद में चंदवा थाना क्षेत्र के कामता पंचायत की परसाही गांव में पैकेट बंद मिक्चर व रिंग्स कुरकुरे खाने से 4 बच्चियां फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) के शिकार होकर बीमार हो गयी। जिसमें बीते 5 जून की शाम एक बच्ची की इलाज के क्रम में रांची के रिम्स अस्पताल में मौत हो गयी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं स्थानीय पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने बताया कि परिजानों के मुताबिक अनिल गंझु की डेढ़ वर्षीय पुत्री निधि कुमारी, चार वर्षिया आराध्या कुमारी ने बीते चार जून की शाम को कुरकुरे रिंग्स खाया, इसके बाद दोनों को निंद आने जैसा लगा।

परिजनों को लगा कि रात हो गई है निंद लग रहा होगा। इसके बाद दोनों बच्चों को सुलाकर परिजन खुद सो गए। दूसरे दिन 5 जून की अहले शुबह निधि की हालत देख परिजन राजु कुमार साहु उसे लेकर चंदवा अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर 108 एम्बुलेंस से भेज दिया गया।

समाजसेवी खान के अनुसार इसके आधे घंटे के बाद उसकी दुसरी बहन आराध्या कुमारी की हालत बिगड़ गयी। आनन फानन में उसे भी अस्पताल ले जाया गया। उसकी गंभीर अवस्था को देख चिकित्सकों ने रेफर करते हुए दुसरे 108 एम्बुलेंस से रिम्स भेज दिया।

उन्होंने बताया कि 5 जून की शाम निधि कुमारी का रिम्स में ईलाज के दौरान मौत हो गई। निधि का शव पोस्टमार्टम कर रिम्स प्रशासन ने परिजनों को दूसरे दिन 6 जून को सौंप दिया।

खान ने बताया कि इसी गांव की साढ़े चार वर्ष की रितिका कुमारी और महेंद्र गंझु की दो वर्षिया पुत्री श्वेता कुमारी ने भी 6 जून को गांव के ही दूकान से मिक्चर व रिंग्स कुरकुरे खरीद कर खाई। जिसके बाद से इन दोनों बच्चियों की भी तबियत बिगड़ने लगी।

आनन-फानन में सभी बच्चियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर अवस्था को देखते हुए सभी को रिम्स रेफर कर दिया गया। इस घटना के बाद चंदवा सीएचसी की मेडिकल टीम प्रभावित गांव जाकर दुकान में बिक रहे मिक्चर व रिंग्स कुरकुरे का नमूना संग्रह कर जांच के लिए भेज दिया है।

सामाजिक कार्यकर्ता सह पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने मृतका निधि के परिजनों के घर जाकर परिवार को ढांढस बंधाया।
सामाजिक कार्यकर्ता खान और पूर्व पंचायत समिति सदस्या फहमीदा बीवी ने मामले में तत्परता दिखाते हुए 6 जून को अस्पताल जाकर फूड प्वाइजनिंग के शिकार बच्चों का हाल जाना। चिकित्सकों से मुलाकात कर आवश्यक प्रक्रिया पूरी कराकर बच्चों को तत्काल रिम्स भेजवाया।

इसे लेकर सामाजिक कार्यकर्ता खान ने रिंग्स कंपनी के मालिक पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मालिक को गिरफ्तार कर उसे शख्त सजा देने, मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और ईलाजरत बच्चीयों को अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, लातेहार जिला उपायुक्त अबु इमरान व् पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन से किया है।

 279 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *