गुवा में आंधी-बारिश से तबाही, विशाल बरगद का पेड़ गिरा, चार परिवार बेघर

सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में गुवा में 22 मई की देर शाम आई तेज आंधी और मूसलधार बारिश ने क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई। यहां एक विशाल बरगद का वृक्ष देखते देखते जड़ सहित धराशायी हो गया।

बताया जाता है कि आंधी बारिश के बीच गुवा रेलवे स्टेशन और नर्सरी के बीच स्थित घनी आबादी वाली बस्ती में एक विशाल बरगद का पेड़ अचानक भरभरा कर जड़ सहित धराशायी हो गया। इस हादसे में बस्ती के चार घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। प्रभावित परिवारों में सपन पात्रो, महादेवी सिन्हा, भोला भट्टाचार्य और रघु गिरि का घर शामिल हैं।

हादसे के वक्त सभी घरों में परिजन मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि किसी को जान-माल की गंभीर हानि नहीं हुई। दर्जनों रहिवासी बाल-बाल बच गए, परंतु इन परिवारों के लाखों रुपये मूल्य के सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गए हैं। रहिवासियों के अनुसार बरगद का पेड़ गिरने की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। रहिवासी डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। पीड़ितों का कहना है कि अब उनके पास रहने तक के लिए जगह नहीं बचा है। वे खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ को हटाने के कार्य में जुट गई है। स्थानीय प्रशासन से भी पीड़ितों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है। प्रभावित परिवारों ने प्रशासन से पुनर्वास और मुआवजे की गुहार लगाई है। स्थानीय समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने भी घटना स्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। बारिश का मौसम जारी रहने के कारण इलाके के अन्य पेड़ों को लेकर भी रहिवासियों में भय व्याप्त है।

 35 total views,  29 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *