प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में महीसौर थाना क्षेत्र के पनसलवा चौक के समीप 8 अप्रैल को एक कार और बालू लदे ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में एक नवविवाहिता सहित चार महिलाओं की मौत हो गयी, जबकि दूल्हा तथा कार चालक सहित तीन पुरुष गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जिनका ईलाज चल रहा है।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय रहिवासियों के सहयोग से कार का दरवाजा तोड़कर सवार सभी सात मृत व् घायलों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। सभी को आनन-फानन में जंदाहा स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया। यहां से सभी को पटना स्थित पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि वैशाली जिला के हद में बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर कुसियारी रहिवासी क्रांति कुमार अपनी पत्नी बबीता देवी, आठ वर्षीया पुत्री चुलबुल कुमारी, पड़ोसी महिला मोना देवी (पति गणेश राय) तथा कार चालक निखिल कुमार के साथ अपनी कार से पड़ोसी दीनानाथ राय की शादी कराने अपनी ससुराल नवगछिया (बेगूसराय) गये थे। वहां उसकी शादी मधेपुरा जिला के हद में शिवनगर थाना क्षेत्र के ललिया गांव रहिवासी हंसराज मंडल की पुत्री रूपा कुमारी से हुई थी।
शादी के बाद सभी नवविवाहिता के साथ बीते 7 अप्रैल की रात्रि कार से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान 8 अप्रैल को एनएच-322 मार्ग पर महिसौर थाना क्षेत्र के पनसलवा चौक के समीप जंदाहा से समस्तीपुर की ओर जा रहे बालू लदे ट्रक से कार की सीधी टक्कर हो गयी। इस घटना में नवविवाहिता समेत तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि कार सवार तीन पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गये।
दूसरी घटना वैशाली जिला के हद में काजीपुर थाना क्षेत्र के अरडा गाँव में पोखर में डूबने से रामजी मांझी नामक एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज मामले की छानबीन में जुटी है।
206 total views, 6 views today