एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद स्थित सेंट्रल कॉलोनी फुटबॉल ग्राउंड में सेंट्रल कॉलोनी परिवार की ओर से चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतियोगिता का उद्घाटन 12 अगस्त को नप फुसरो के पूर्व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, आरसीएमयू ढोरी क्षेत्रीय सचिव शिवनंदन चौहान, समाजसेवी भोला दिगार, मजदूर नेता साधु बाउरी, मकोली ओपी प्रभारी संजय सिंह आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
जानकारी के अनुसार उद्घाटन मैच स्वर्गीय सरवन दिगार तीन नंबर घौड़ा बनाम सरना क्लब नावाडीह के बीच खेला गया। जिसमें मां सरना क्लब नावाडीह बेहतर खेल प्रदर्शन करते हुए 2-1 गोल से विजयी रहा।
इस अवसर पर टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि छेदी नोनिया ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक क्षमता का विकास होता है। उन्होंने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलने व अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने में आगे आने की जरूरत है।
इस अवसर पर आयोजन समिति के राहुल चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खेला जाएगा।
बताया कि विजेता टीम को ₹31000 का पुरस्कार एवं उप विजेता टीम को ₹25000, तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले टीम को ₹7000 तथा चतुर्थ स्थान पर आने वाले टीम को पांच हजार रुपये दिया जाएगा। प्रतियोगिता मे 32 टीम शामिल होगी। उन्होंने बताया कि आगामी 15 अगस्त को फाइनल मैच में मुख्य अतिथि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह उपस्थित रहेंगे।
मौके पर उपरोक्त के अलावा बिहारी चौहान, मेराज गुडविल, अमित सिंह, कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान सहित महेंद्र कुमार चौहान, राजनंदन चौहान, जितेंद्र राय, विकास चौहान, अमन चौहान, गोलू चौहान, विशाल पासवान, दीपक चौहान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
120 total views, 1 views today