प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। हिन्दू आस्था व विश्वाश का चार दिवसीय महापर्व छठव्रत 8 नवंबर को नहाय खाय के साथ प्रारंभ हो गया। इस पर्व को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
छठ पर्व को लेकर पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली गांव सहित चलकरी, झुंझको, बेहरागोड़ा, राजाटांड़, खेड़ो, छपरडीह आदि इलाकों के साथ पेटरवार शहरी क्षेत्र के व्रतधारी परिवार की माताएं नहाने के उपरांत कद्दू-भात के साथ अन्य सब्जियां यथा गोभी, आरू, आदि।
आलू आदि सब्जियों के व्यंजन तैयार कर बड़ी चाव के साथ ग्रहण की तथा परिवार के सभी सदस्य भी भोजन प्राप्त किए। बता दें कि इस वर्ष कोरोना काल से हुई क्षति में पारिवारिक अड़चनों के कारण बहुत कम परिवारों में महापर्व को मनाया जा रहा है। हालाँकि प्रशासनिक स्तर पर छठ घाटों के रख-रखाव पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
422 total views, 1 views today