प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा के प्रथम दिन एक फरवरी को संयुक्त रूप से विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया।
जानकारी के अनुसार परीक्षा केंद्रों के भ्रमण के दौरान डीएम व् एसपी ने हैजलवुड स्कूल से एक वीक्षक को परीक्षा हॉल में मोबाइल से बात करते पकड़ा। उन्होंने उक्त कक्ष में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के पास से भी काफी मात्रा में चिट पर्ची बरामद किया। आरोप में उक्त वीक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया।
साथ ही एएनडी पब्लिक स्कूल एवं लोकमान्य उच्च विद्यालय से एक-एक कुल दो वीक्षक को संबंधित कमरे के परीक्षार्थियों से चिट पुर्जा बरामद होने के आरोप में जिला शिक्षा पदाधिकारी को संबंधित वीक्षको को अविलंब निलंबित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उक्त परीक्षा केंद्रों से कदाचार में लिप्त चार परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया।
बताया जाता है कि इसके अतिरिक्त उक्त परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण तथा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु अन्य केंद्राधीक्षकों व् संबंधित पदाधिकारियों को जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये।
130 total views, 1 views today