प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। उत्पाद अधीक्षक के निर्देशानुसार गुप्त सूचना के आधार पर विभाग की टीम ने 7 अक्टूबर की सुबह छापामारी कर अवैध शराब सहित चार धंधेबाजों को गिरफ्त में लिया।
जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग द्वारा गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में बगोदर, बिरनी, डुमरी, सरिया इलाके के कई स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में महुआ शराब, जावा महुआ, विदेशी शराब समेत अन्य सामग्री को जप्त किया।
बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस ने बगोदर थाना के ग्राम बेको, बिरनी थाना के ग्राम तुलाडीह, सरिया थाना के ग्राम औराटांड आदि स्थानों से भारी मात्रा में अवैध शराब को जप्त किया।
इसके अलावे इस काम में संलिप्त 4 अपराधी क्रमशः देव नारायण साव, मुनीलाल साव, सुंदर दास तथा संजय पंडित को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में उत्पाद निरीक्षक एएसआई मुनेश्वर लियांगी ने बताया कि 70 लीटर महुआ शराब, 4 पेटी बुलेट बिस्की, नकली प्लास्टिक शराब की बोतल उक्त स्थलों से जब्त किया गया।
उन्होंने कहा कि टीम (Teem) द्वारा इस कांड को और गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है। जिसके बाद पूरा घटनाक्रम सामने आएगा। मौके पर हवालदार अजय सिंह, सुरेंद्र यादव, भगवान राय, सीताराम राय, गोविंद सिंह समेत सशस्त्र बल व जिला बल के जवान मौजूद थे।
214 total views, 1 views today