विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)(Bokaro)। बोकारो जिला के हद में गोमियां पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया जबकि चार अपराधी फरार हो गये।
जानकारी के अनुसार गोमियां थाना प्रभारी विनय कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 29 अक्टूबर की रात होसिर हाई स्कूल ग्राउंड में लूटपाट की योजना बनाते एक अपराधी को धर दबोचा। पकड़े गए युवक के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और बिना नंबर प्लेट की काले रंग का बजाज पल्सर 180 मोटरसाइकिल एवं बिना नंबर प्लेट का होंडा ड्रीम युगा मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
इस संबंध में गोमियां थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बोकारो पुलिस अधीक्षक द्वारा सूचना मिली की होसिर हाई स्कूल ग्राउंड में कुछ लोग गोमियां थाना के हद में हथियार के साथ लूटपाट करने की योजना बना रहे हैं। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार झा के नेतृत्व में टीम गठन कर कार्यवाही करते हुए स्कूल ग्राउंड में छापेमारी चलाया गया। पुलिस टीम को आते देख सभी भागने लगे। भागने के क्रम में 22 वर्षीय सूरज गोप नामक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे 30 अक्टूबर को तेनुघाट जेल भेज दिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी कुमार ने बताया कि गिरफ्त में आए सूरज से पूछताछ के क्रम में बताया कि उसके 4 साथी थे। जिसमें नावाडीह थाना क्षेत्र निवासी पुनीत तुरी, लालपनियां निवासी धीरज कुमार, कथारा ओपी क्षेत्र का महेंद्र एवं एक अज्ञात व्यक्ति शामिल था। सभी मिलकर गोमियां थाना के हद में लूटपाट की योजना बना रहे थे। जिसे पुलिस ने विफल कर दिया। इससे पहले भी इन बदमाशों ने फाइनेंस कर्मचारियों को लूटने की योजना बनाई थी, मगर सफल नहीं हो सके। थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। जल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने का काम करेंगी। छापेमारी दल में गोमियां थाना प्रभारी विनय कुमार, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक महावीर पंडित, हवलदार मंगू उरांव, आरक्षी मृत्युंजय रजवार एवं दिलीप यादव शामिल थे।
विजय कुमार साव/
343 total views, 1 views today