पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मिले एम्पल मिशन के संस्थापक

महामहिम ने डॉ. अनील मुरारका को दिया आशीर्वाद

मुश्ताक खान/मुंबई। भारत सरकार की पूर्व महामहिम (राष्ट्रपति) श्रीमती प्रतिभा ताई पाटील से उनके पुणे के आवास पर एम्पल मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनील काशी मुरारका ने मुलाकात की। इस अवसर पर डॉ. मुरारका ने उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा लिखी अपने सामाजिक कार्यों की पुस्तक उन्हें भेंट की।

पूर्व महामहिम श्रीमती प्रतिभा ताई ने जब उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को देखा और समझने के बाद वे खुद को रोक नहीं पाईं और देश की प्रसिद्ध समाजसेवक डॉ. मुरारका बधाइयों के साथ -साथ उन्हें आशीर्वाद भी दिया। महामहिम ने कहा आप की एम्पल मिशन नामक संस्था (Your Organization called Ample Mission) द्वारा लोनावाला में बनवाए गए नारायणी धाम की मंदिर में हमने दर्शन किया है।

पूर्व महामहिम प्रतिभा पाटिल ने बताया कि वह इस मंदिर समय समय पर जाती रहती हैं। उन्होंने इस मंदिर के निर्माण के लिए डॉ. मुरारका को धन्यवाद दिया। प्रतिभा ताई ने कहा कि आप जैसा काम देश के अंदर करोड़ों लोगों में से चंद लोग ही कर पाते हैं। मेरा पूरा आशीर्वाद आपके साथ है।

ऐसे ही अच्छे काम करते रहिए और आगे बढ़ते रहिए। इस अवसर पर महामहिम प्रतिभा ताई पाटील के सुपुत्र राजेंद्र सिंह शेखावत अरुण कुमार सिंह प्रोफेसर सतीश चंद्र सिंह योगाचार्य कौशल उपस्थित रहे। डॉ. मुरारका ने प्रतिभा ताई पाटील को शॉल, पुष्पगुच्छ तथा गणेश जी की प्रतिमा देकर उनका सम्मान करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।

 159 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *