प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में 16 जनवरी को 15वें वित्त आयोग की कोष से दो कार्य योजनाओं का विधिवत शिलान्यास किया गया। शिलान्यास स्थानीय पंचायत के मुखिया एवं अन्य प्रतिनिधियों की उपस्थिति में की गई।
जानकारी के अनुसार अंगवाली उत्तरी पंचायत में पहली योजना वार्ड क्रमांक-9 एवं 10 की संयुक्त स्थल जोरिया घाट (दहवा) में स्नान घाट निर्माण तथा दूसरी योजना वार्ड क्रमांक दो अंतर्गत घासी टोला (पंचानन के बारी) में नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
मौके पर पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, रोजगार सेवक वीरेंद्र कुमार महतो, उप मुखिया रियाज अहमद, गौतम पाल, संतोष नायक, अजीत रविदास, आलेनबी अंसारी, रॉकी कमार सहित मुहल्ले के विक्रम रजवार, जालिम रजवार, चमन घासी, प्रदीप रजवार, बिपिन रजवार, गणेश सिंह, मुकेश घासी, चंचला देवी, सुमित्रा देवी आदि उपस्थित थे।
198 total views, 1 views today