प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarwar block) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत में 2 फरवरी को पंद्रहवें वित्त आयोग की कोश से दो कार्य-योजनाओं की आधारशिला पंचायत प्रतिनिधियों के हाथों रखी गई। मौके पर दर्जनाधीक रहिवासी उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार पंचायत सचिवालय (Panchayat Secretariat) के बाहर सड़क किनारे फेबर ब्लॉक बैठाकर सौंदर्यीकरण करना एवं दूसरा बाहर सड़क किनारे स्थित पूर्व के सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार कार्य की आधारशिला नारियल फोड़कर व पूजा के साथ विधिवत शिलान्यास किया गया।
जिसमें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौरीनाथ कपरदार, उप मुखिया अजीत रविदास, रियाज अहमद, गौतम पाल, विदेशी रजवार, एनायत हुसैन, शिव कुमार चटर्जी, निताय रजवार, जुगल रजवार, निर्मल रविदास, बजरंग रविदास, धनु रजवार आदि शामिल थे।
260 total views, 2 views today