प्रदेश सरकार ने राज्य को विकास की राह पर अग्रसर किया-विधायक
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद के सीसीएल ढोरी रीजनल अस्पताल कॉलोनी में शौचालय युक्त विवाह मंडप का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह, फुसरो नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया तथा वार्ड पार्षद रश्मि सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की रीति नीति आदिवासी, दलित और गरीब वर्गों के उत्थान करने की है। विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़क व पुलिया सहित सभी कार्य पूरे कराया दिए जाएंगे।
समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सूबे को विकास की राह पर अग्रसर किया है। यह निरंतर जारी रहेगा। सभी ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। क्षेत्र का कोई गांव अछूता नहीं रहेगा। मौके पर हरेंद्र सिंह, मुरारी सिंह, अजय झा, चूल्हन सिंह, राजीव महतो, आबिद हुसैन आदि उपस्थित थे।
177 total views, 1 views today