विधायक की अनुशंसा पर कई कार्यों का शिलान्यास

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। विधायक बेरमो कुमार जयमंगल सिंह (MLA Beti Kumar Jaimangal singh) के द्वारा अनुशंसा की गई कई विकास योजनाओं का 12 फरवरी को शिलान्यास किया गया। उक्त जानकारी विधायक के मीडिया (Media) प्रतिनिधि रिंकू निषाद ने दी।

निषाद ने बताया कि विधायक की अनुशंसा पर बेरमो प्रखंड (Bermo Block) के हद में बेरमो पश्चिमी पंचायत स्थित पटम घांसी के आवास से अजंता घांसी के आवास तक पीसीसी पथ चौदह लाख तीन सौ बावन रुपए, आदि।

बेरमो दक्षिणी पंचायत स्थित बोकारो कोलियरी पुराना वर्कशॉप शिफ्टिंग एरिया में मनोज रविदास के आवास से मुख्य मार्ग और कृष्णा पटेल के आवास से रवि निषाद के आवास तक पीसीसी पथ अट्ठावन लाख, आठ हजार छह सौ रुपए, बेरमो पश्चिमी पंचायत स्थित विनोद महतो के आवास से बाजार होते हुए चांदों महतो,आदि।

बाले तुरी व संतराम घासी के आवास तक पीसीसी पथ (PCC Path) चौदह लाख तैंतीस हजार नौ सौ छत्तीस रुपए, बेरमो पश्चिमी पंचायत स्थित मुर्द घटिया, शम्भु वर्णवाल के आवास से दीपक महतो के बागान तक पीसीसी पथ चार लाख रुपए, आदि।

जरीडीह पूर्वी पंचायत स्थित काजीम मीट दुकान से पुराना सीसीटी कांटा होते हुए बेरमो रेलवे गेट तक पीसीसी पथ अंठानब्बे लाख पैंतालीस हजार दो सौ रुपए, आदि।

जरीडीह पश्चिमी पंचायत स्थित दामोदर नदी इंटक वेल से सिमरागढ़ा (श्मशान घाट) तक पीसीसी पथ एवं पुलिया चौदह लाख दो हजार आठ सौ छियानवे रुपए निर्माण कार्य का जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) फंड से सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करते हुए विशिष्ट अतिथियों संग शुभ शिलान्यास किया गया।

निषाद के अनुसार शिलान्यास के मौके पर बेरमो प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, श्यामल कुमार सरकार, बीरेंद्र कुमार सिंह, सुबोध सिंह पवार, किशोरी शर्मा, ओमप्रकाश कश्यप, लक्की सिंह, मो.खालिद, सनत कुमार, सुनील कुमार सिंह, संतन सिंह, मिथिलेश तिवारी आदि उपस्थित थे।

 432 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *