पं दीनदयाल, लाल बहादुर शास्त्री, निर्मल महतो तथा बिंदेश्वरी दुबे चौक का होगा निर्माण-जयमंगल
पार्टी और जात पात से ऊपर उठकर देश और राज्य को खुशहाल बनाने का प्रयास करें-रविंद्र
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। इन दिनों बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनुप सिंह का शायद ही एक दिन भी ऐसा नहीं गुजरता है जिस दिन वे अपने विधानसभा क्षेत्र के हिस्से में कोई न कोई विकास कार्य का उद्घाटन या फिर शिलान्यास ना करते हो। यानी दूसरों शब्दों में कहें तो वह अपने विधायकी के कार्यकाल के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र के हर हिस्से की कायाकल्प करना चाहते हैं, ताकि क्षेत्र विकास कार्यों का कीर्तिमान स्थापित कर सके।
इसी क्रम में 6 जुलाई को बोकारो जिला के हद में फुसरो डुमरी मुख्य पथ पर स्थित ढोरी कांटा के समीप पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक के सौन्दर्यीकरण कार्य का विधिवत शिलान्यास बेरमो विधायक कुमार जयमंगल, पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, कांग्रेसी नेता गिरिजा शंकर पांडेय, भाजपा बोकारो जिला के पूर्व अध्यक्ष जगन्नाथ राम आदि ने नारियल फोड़कर किया।
इस अवसर पर विधायक सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्र के धरोहर थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्र और संविधान को देखते हुए वे क्षेत्र का विकास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उक्त चौक का सौंदर्यीकरण करने का प्रस्ताव पूर्व सांसद पांडेय ने दिया था, जिसको आज पूरा किया जा रहा है।
विधायक ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए वे दृढ़ संकल्पित हैं। कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहित लाल बहादुर शास्त्री, निर्मल महतो और बिंदेश्वरी दुबे चौक का निर्माण कराया जाएगा।
पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि पार्टी और जात पात से ऊपर उठकर हम सब मिलकर देश और राज्य को खुशहाल बनाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक एवं राजनीतिक चिंतक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के दिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक का सौंदर्यीकरण का शिलान्यास किया जा रहा है। आज बहुत खुशी का दिन है। उन्होंने विधायक के कार्यों की सराहना की।
इससे पूर्व सभी अतिथियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को नमन किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष जगन्नाथ राम ने किया।
इस अवसर पर बीएमएस नेता संत सिंह, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया सहित श्रमिक नेता हरेंद्र सिंह, शिवनंदन चौहान, राजेश्वर सिंह, गणेश मल्लाह, जयराम सिंह, उत्तम सिंह, आदि।
परवेज अख्तर, अरुण सिंह, संतोष सिंह, विनोद चौहान, संतोष साव, महेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, सचिंद्र सिंह, मानिक दिगार, आजाद चौहान, भाजपा नेता भाई प्रमोद सिंह और दिनेश सिंह, अमलो ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजन साव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
112 total views, 1 views today