रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में मधुकरपुर पंचायत के चंडीपुर स्थित तालाब में 5 मार्च को स्नान घाट का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास गोमियां विधायक कि धर्मपत्नी कौशल्या देवी, जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज तथा उक्त पंचायत के मुखिया राजेंद्र नाथ महतो ने संयुक्त रूप से किया।
स्नान घाट शिलान्यास के अवसर पर विधायक डॉ लंबोदर महतो की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने कहा कि गोमियां विधानसभा क्षेत्र का हर गांव को विकास से जोड़ा गया है। कहा कि बिजली की समस्या, पानी की समस्या, सड़क समस्या का सही रूप से निदान किया गया है।
गोमियां विधानसभा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योजना को धरातल पर उतारा गया है। उन्होंने कहा कि तेनुघाट डेम का पानी विधानसभा क्षेत्र के हर घरों तक पहुँचाने का काम चल रहा है। यह प्रयास विधायक का रहा है कि विकास योजना धरातल पर कैसे उतारा जाय। शिलान्यास के अवसर पर उपरोक्त के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के रहिवासी उपस्थित थे।
112 total views, 1 views today