विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiya block) के हद में तुलबुल (Tulbul) एवं होसिर पंचायत (Hosir panchayat) में गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने आंगनबाड़ी केंद्र का शिलान्यास किया। इस अवसर पर स्थानीय बीडीओ, बीपीओ, विधायक प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय रहिवासी उपस्थित थे।
गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने 24 नवंबर को तुलबुल पंचायत के बिरसा, तुलबुल नीचे टोला एवं होसिर पश्चिमी पंचायत के रथटांड़ में आंगनबाड़ी केंद्र का शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि रहिवासियों के बच्चों की बुनियादी शिक्षा के लिए अच्छी पहल है। आंगनबाड़ी केंद्र से ही बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा होती है। शिक्षा के लिए बच्चों को प्रेरित करना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने निर्माण संबंधी कार्य में गुणवत्ता पूर्ण करने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया। मौके पर गोमियां बीडीओ कपिल कुमार, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, बीपीओ राकेश कुमार, मुखिया जलेसर हांसदा, हेमंत केवट, प्रभारी मुखिया नंदू प्रजापति, जेई रोहित कुमार, रोजगार सेवक विशाल डे, किशोर बर्मन, मोहन नायक, अमित गुप्ता, विशाल कुमार आदि उपस्थित थे।
496 total views, 1 views today