प्रहरी संवाददाता/जैनामोड़ (बोकारो)। जरीडीह प्रख़ंड (Jaridih Block) के हद में बाराडीह प़ंचायत के बहादुरपुर स्थित नव दुर्गा क्लब की पुरानी भवन का मरम्मति कार्ययोजना के तहत शिलान्यास 28 अक्टूबर को बुथ कमिटी सदस्यों और ग्रामीणों की उपस्थिति में नारियल तोड़ कर किया गया। यह बेरमो विधायक कुमार जयम़ंगल सिंह के निधि से मरम्मति कार्ययोजना को पूरा किया जाएगा।
योजना का शुभारंभ बेरमो विधायक (Bermo MLA) के निजी सचिव बिनोद कुमार महतो एवं राजेश कुमार सिंह ने नारियल तोड़ कर किया। मौके पर महतो ने ग्रामीणों के साथ साथ गली-मोहल्लों में समस्यायों का निरीक्षण करने के बाद जल्द से जल्द विधायक के जानकारी देते हुए समाधान का आश्वासन दिया।
मरम्मत कार्य को पूरा करने के लिए अध्यक्ष-अभिकर्ता राघव सिंह का चुनाव किया गया। मौके पर प्रखंड मीडिया प्रतिनिधि आयूष माथुर, प्रखंड अल्पसंख्यक अध्यक्ष अकबर अंसारी, दिलरंजन झा, श्रवण कुमार, दीपक कुमार झा, अंकित अडडी, धीरज सिंह, कलाचंद सिंह, अमित कुमार सिंह, श्रीकांत कुमार, बंशी कुमार कुशवाहा, कैलाश, महेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
229 total views, 1 views today