अलफलाह एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा मुस्लिम बच्चियों के लिए रखी गई शिक्षा की बुनियाद

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के गर्री पंचायत के रज़ा नगर बनकनारी में मुस्लिम बच्चियों को शिक्षित करने के लिए बीते दिनों शिक्षा की बुनियाद रखी गई।

जानकारी के अनुसार बीते 18 फरवरी को अलफलाह एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा इसकी पहल की गयी। मौके पर उपस्थित ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जमीन की नींव रखते हुए इसकी शुरुआत की।

इस संबंध में ट्रस्ट के अध्यक्ष व् कसमार स्थित डीएबी नेशनल स्कूल के निदेशक मौलाना इजराईल हसन ने 20 फरवरी को एक भेंट में बताया कि मुस्लिम समुदाय की लड़कियों में शिक्षा के निम्न स्तर को बढ़ावा देने के लिए ऐसे छात्रावास की नींव रखी जा रही है, ताकि मुस्लिम समाज की बच्चियां भी शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी मुकाम हासिल कर सके।

उन्होंने बताया कि कसमार जैसे क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय की लड़कियों में शिक्षा के प्रति जागरूकता नहीं होने के कारण उनके मन में कुछ अच्छा कर पाने की जिज्ञासा उचित प्रोत्साहन के अभाव में खत्म हो जाती है। कहा कि गांव की कम उम्र मुस्लिम लड़कियों की शादी से लेकर अन्य तरह के बोझ भी शिक्षा नहीं होने के कारण प्राय: देखने को मिलती है। अगर लड़कियों के अंदर पढ़ाई के प्रति जागरूकता बढ़ेगी तो समाज में कुरीतियां खत्म होगी।

मौके पर ट्रस्ट अध्यक्ष मौलाना इजराईल हसन के अलावा इदरीश कादरी, मोहम्मद शमीम अंसारी, आलम अंसारी, इंतखाब आलम, मोहम्मद सरफराज, हाजी अब्दुल मन्नान, अब्दुल हमीद अंसारी, निरंजन अंसारी सहित दर्जनों गणमान्य रहिवासी मौजूद थे।

 254 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *