ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड कर उलगड्डा पंचायत अंतर्गत चिपुदाग के बड़कागढ़ा एवं उत्तासारा पंचायत के डुमरीगढ़ा के बीच 2 करोड़ रुपए की लागत से पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो के निर्देश पर 24 मार्च को प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो एवं झामुमो प्रखंड कोषाध्यक्ष प्रकाश महतो ने शिलापट्ट का अनावरण कर एवं नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। ज्ञात हो कि, मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत इस पुल का निर्माण किया जा रहा है, जो चिपुदाग एवं उत्तासारा पंचायत को जोड़ने का कार्य करेगा।
स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल के लिए सरकार एवं जनप्रतिनिधियों का आभार जताया और उम्मीद जताई कि पुल बनने से आवागमन में सहूलियत होगी। साथ ही संवेदक को ससमय कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। मौके पर मनोहर मूर्मू, उमेश महतो, फिरोज आलम, चन्द्रिका यादव, सुरेन्द्र प्रसाद सहित कई महिला पुरुष मौजूद थे।
50 total views, 1 views today