धीरज शर्मा/विष्णुगढ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला (Hazaribag District) के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड स्थित टेकलाल महतो डिग्री काॅलेज का स्थापना दिवस 15 सितंबर को मनाया गया। इस मौके पर विधिवत क्लास का उद्घघाटन किया गया।
मौके पर उपस्थित मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल एवं काॅलेज सचिव सह विधायक जयप्रकाश भाई पटेल की धर्मपत्नी ललिता देवी ने पुस्तकालय भवन का उद्घघाटन किया।
उद्घघाटन के अवसर पर विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि मेरे पिता स्व टेकलाल महतो एक नेता हीं नहीं वे एक विचारक थे, जिसके फलाफल के तौर पर शिक्षा के विकास को ले काॅलेज और विद्यालय का निर्माण हुआ है।
उन्होंने कहा विष्णुगढ़ जैसे पिछड़े प्रखंड में ऐसा सुव्यवस्थित संस्थान भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि डिग्री की पढ़ाई नहीं होने से इलाके के छात्र-छात्राओं को दूर-दराज जाकर पढ़ाई करनी पड़ती थी। खासकर यहां के छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस डिग्री काॅलेज स्थापना स्वीकृति मिलने से स्थानीय छात्र-छात्राओ को काफी सुविधा मिलेगी।
मौके पर जयप्रकाश सिंह पटेल, रामचंद्र राम, टेकोचंद महतो, गिरजा साव, के बी मंडल, गुरु प्रसाद साव, हिरामन महतो, चेतलाल महतो, महेंद्र कुमार, रवि शंकर महतो, बासुदेव महतो, पारसनाथ सिंह, रामप्रसाद महतो, जयनंदन महतो, पवन प्रताप सिंह, कुंदन ठाकुर, प्रेमचंद कुमार, अशोक कुमार, महादेव मंडल, महेंद्र महतो, जीवन सोनी, सुखदेव मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
333 total views, 2 views today