मुश्ताक खान/मुंबई। हाल ही में रायन इंटरनेशनल स्कूल (Ryan International school) के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. ए. फ. पिंटो का जन्मदिन चेंबूर के आरसी मार्ग पर स्कूल परिसर में मनाया गया।
28 अगस्त चेंबूर के रायन इंटरनेशनल स्कूल के लिए बेहद खास है। क्योंकि आज के दिन ही 2009 में इस स्कूल का स्थापना हुई थी। संयुक्त रूप से इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया गया। ऑनलाइन हुए इस उत्सव में 109 छात्रों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर प्रवीण दाशेलेनी भी ऑनलाइन थे।
संयुक्त कार्यक्रम का शुरुआत आंतरिक प्रार्थना और प्रभु येशु की प्रार्थना से की गई। इसके बाद स्वागत भाषण और जन्मदिन के स्वागत गीत गाये गए। इस अवसर पर अतिथि प्रवीण दाशेले सहित कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यों ने डॉ. ए. फ. पिंटो के लंबी आयु की कामनाएँ की और बधाइयां दी।
229 total views, 2 views today