एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पंजाब नेशनल बैंक फुसरो शाखा का स्थापना दिवस 11 अप्रैल को केक काटकर मनाया गया।
जानकारी देते हुए पिएनबी फुसरो शाखा के बैंक मैनेजर कुमार ओम सिंह ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक एक पूर्ण रूप से स्वदेशी बैंक है। उन्होंने बैंक के उत्तरोत्तर प्रगति के लिए अपने ग्राहकों का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों के प्रति सचेत है। कहा कि पीएनबी ने अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं को लाकर ग्राहकों को आत्मनिर्भर बनाया है।
फुसरो नगर परिषद द्वारा विज्ञापन प्रकाशन के बदले बीते 3 अप्रैल को जारी राशि विभिन्न अखबारों में समायोजन के बावत प्रबंधक सिंह ने कहा कि उन्हें खेद है कि अबतक राशि समायोजित नहीं किया जा सका है। उन्होंने आगामी 15 अप्रैल तक राशि खाते में समायोजित करने की बात कही।
इस अवसर पर बैक कर्मी चंदन कुमार, दीपक कुमार, विकास कुमार, अरविंद कुमार सहित ग्राहको में अभय सिंह, छोटू सिंह, अरुण सिंह, सुनील सिंह, मंटू सिंह, संतोष सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
63 total views, 1 views today