रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान का स्थापना दिवस हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धनतेरस के दिन 10 नवंबर को वृक्ष दीपावली के रूप में संस्थान द्वारा बोकारो के पर्यावरण-मित्र चौक स्थित पर्यावरण-मित्र वाटिका में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर अपराह्न 3.30 बजे पर्यावरण-मित्र वाटिका में स्थित मनोकामना सिद्धि देववृक्ष कल्पतरु स्थल पर भगवान धन्वंतरि की विधिवत पूजा अर्चना कर बोकारो सहित सम्पूर्ण देश वासियों के लिए मंगलकामनाएं करते हुए सबों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए भगवान से आशीर्वाद मांगा गया।
साथ हीं मनोकामना सिद्धि के लिए प्रार्थना की गई। स्थापना दिवस के अवसर पर संस्थान के संस्थापक ब्रम्हलीन पर्यावरण-मित्र पंडित गौरी शंकर ओझा द्वारा पर्यावरण-मित्र चौक पर स्थित तस्वीर के ऊपर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। उक्त स वाटिका स्थित सैकड़ों वृक्षों के नीचे दीपक जलाकर उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए भव्य वृक्ष दीपावली मनाई गई।
इस अवसर पर संस्थान के महासचिव शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ ने कहा कि संस्थान की स्थापना वर्ष 1987 में शुभ धनतेरस तिथि को हुई थी। तब से हर वर्ष इस दिवस स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस खास अवसर पर वृक्षों के नीचे सैकड़ों दीप जलाकर वृक्ष-दीपावली के रूप में मनाया जाता है। साथ ही स्वास्थ्य के देवता भगवान धन्वंतरि की भी पूजा की जाती है और देश वासियों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करते हैं।
कार्यक्रम में सरकार एवं आमजन से अपील की गई कि स्वास्थ्य के दुश्मन तेजी से फैल रहे प्रदूषण को रोकने हेतु कारगर उपाय करे, अन्यथा इससे उत्पन्न अनेक घातक बिमारियों एवं समस्याओं के कारण आमजनों का जीवन संकट में फंसता जा रहा है। साथ ही पटाखों पर भी प्रतिबंध लगना अत्यंत जरूरी बताया गया, क्योंकि बारूदी धुंआ और दुर्गंध से पैदा हुआ प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है। देशवासियों से पटाखों रहित प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने और मिट्टी के दीप जलाने का निवेदन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’, सुरेंद्र कुमार पांडेय, रघुवर प्रसाद, पंडित अखिलेश ओझा, विष्णु शंकर मिश्र, बबलू पांडेय, लक्ष्मण शर्मा, अक्षय दुबे, अजीत भगत, योगेंद्र सिंह, विजय त्रिपाठी, मिली चौबे, गौरी शंकर सिंह, ललित प्रसाद, अशोक मिश्र, अनिल ठाकुर, मनीष झा, अमर देव सिंह, प्रभुनाथ चौधरी, वीरेंद्र चौबे, सतीश सिंह, एल शर्मा, महेश्वर सिंह, हरि नारायण सिंह, दीपक सिंह, मिथिलेश शर्मा, ओम प्रकाश सिंह, परशुराम महतो आदि शामिल थे।
194 total views, 1 views today