नीतीश के रहते विकास संभव नही-रविशंकर प्रसाद
अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। पटना साहिब के भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 3 जनवरी को सारण जिला के हद में सोनपुर स्थित हरिहरनाथ मंदिर का दौरा किया। उन्होंने मंदिर परिसर में पत्रकारों से कहा कि बिहार में विकास तभी संभव है जब यहां भाजपा के हाथों में सत्ता की बागडोर होगी।
पूर्व मंत्री ने कहा कि बिहार में नीतीश के रहते बिहार का विकास संभव नही। उन्होंने कहा कि बाबा हरिहरनाथ कॉरिडोर बनाने की बात से वे काफी प्रभावित हुए है। यह तब तक संभव नही, जब तक बिहार में नीतीश सरकार है। उन्होंने 2025 में बिहार में भाजपा सरकार के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने स्वयं बाबा हरिहरनाथ से 2025 में बिहार में भाजपा सरकार बने इसके लिए प्रार्थना की।
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रसाद वैशाली से लौटने के उपरांत पटना जाने के क्रम में संध्या कालीन बेला में हरिहरनाथ मंदिर पहुंचे और बाबा हरिहरनाथ की पूजा-अर्चना की तथा आरती में भी कुछ देर शामिल हुए। इससे पूर्व बाबा हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति ने मंदिर पहुंचने पर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर मंदिर के मुख्य अर्चक सुशील चंद्र शास्त्री, न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह उर्फ लल्ला, कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार, पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष लाल बाबु सिंह कुशवाहा, धनंजय सिंह, नरेश सिंह नरेशु सहित बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद थे।
प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार के विकास के लिए बिहार में सत्ता की बागडोर भाजपा को सौंपने की जरूरत है। इसके लिए कार्यकर्ताओं को गांव-गांव में जाकर जनसंपर्क करना होगा। बूथ लेबल तक पार्टी की स्थिति को मजबूत करना पड़ेगा।
133 total views, 1 views today