प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो में सड़क हादसा में एक ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना माराफारी थाना क्षेत्र के सिवनडीह की बतायी जा रही है। मृतक की पहचान नागेश्वर महतो के रूप में की गयी है, जो बोकारो जिला के हद में कसमार थाना क्षेत्र के हिसीम गांव के रहने वाले थे, तथा वे वर्ष 2021 में शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
बताया जाता है कि मृतक ने तीन साल पूर्व पत्नी के निधन के बाद विगत छह महीना पहले दूसरी शादी की थी। प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार दूसरी पत्नी के साथ वे कसमार से बोकारो की ओर जा रहे थे, तभी सिवनडीह के पास ट्रक क्रमांक JH10AF/4975 ने बाइक क्रमांक JH09B/2706 को अपनी चपेट में ले लिया और ट्रक का अगला टायर पूर्व शिक्षक महेश के ऊपर चढ़ा दिया।
घटना में मृतक की पत्नी बाल-बाल बच गई। वहीं, स्थानीय रहिवासियों ने घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बोकारो पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रक तथा बाइक को कब्जे में कर थाने ले गयी। इधर, घटना के बाद मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
257 total views, 1 views today