रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। हिंदू हृदय सम्राट, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद प्रो. यदुनाथ पांडेय 19 सितंबर को रांची से दिल्ली जाने के क्रम में बोकारो रेलवे स्टेशन पर कुछ घंटों के लिए रुके। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ समाजसेवियों द्वारा संयुक्त भारतीय धर्म संसद के प्रदेश अध्यक्ष सह स्वच्छ भारत अभियान के प्रदेश संयोजक शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ के नेतृत्व में प्रो. यदुनाथ पांडेय का भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर संपूर्ण विप्र समाज के बोकारो जिलाध्यक्ष विष्णु शंकर मिश्र, संगठन के जिला महामंत्री बबलू पांडेय, सुशील तिवारी, हृदय नाथ पांडेय, शैलेंद्र तिवारी, सुरेंद्र सिंहा, रामाधार यादव, राजन उपाध्याय, सुशील कुमार, संदीप कुमार, अभय कुमार गोलू, प्रेम कुमार, सोनू, गौरव तिवारी, युधिष्ठिर चौबे, विकास तिवारी, राजा, वेंकटेश, रंजित प्रसाद सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पांडेय ने कहा कि आज गणेश चतुर्थी के शुभ दिन नए संसद भवन का शुभारंभ करना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारतीय संस्कृति एवं सनातन के प्रति आत्मीय लगाव को प्रदर्शित करता है। साथ ही यह इस बात का भी द्योतक है कि इस नए संसद भवन से निर्विघ्नता पूर्वक विकास की योजनाएं बनेंगी, जो देश को परम वैभव तक ले जाएंगी।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी द्वारा जी 20 की बैठक में भारत के वसुधैव कुटुंबकम् की सोच को दर्शाते हुए एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य का नारा देना विश्व को हमारी महान संस्कृति का वृहद दर्शन कराना है।
जो उनके महान चरित्र और मां भारती के प्रति समर्पण को दर्शाता है। कहा कि पीएम द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत कर देश के सभी शिल्पकारों को प्रोत्साहित करना प्रशंसनीय कदम है।
181 total views, 1 views today