एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में युवा व्यवसायी संघ फुसरो के पूर्व सचिव भोला सोनी ने 5 फरवरी को बैठक कर संघ के अध्यक्ष पद से चुनाव लड़ने की घोषणा की।
जानकारी के अनुसार फुसरो में संपन्न बैठक में संघ के पूर्व सचिव सोनी ने कहा कि युवा व्यवसायी संघ फुसरो का सचिव रहते हुए वे यहां के व्यवसायियों के हर दु:ख सुख में साथ खड़ा रहने का काम किए हैं।
हमेशा व्यवसायी हित में बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाने का काम किए हैं। वे संघ के इस बार के चुनाव में फुसरो बाजार के व्यवसायी के समर्थन से अध्यक्ष पद पर चुनाव लडेंगे। उन्हें पुरा विश्वास है कि व्यवसायी उन्हें अपने मतों से अध्यक्ष बनाने का काम करेंगे।
मौके पर शिवनंदन सोनी, अजीत सिंह, शिव शंकर, रवि सोनी, आशीष, सुदामा, संतोष सिंह, मिथलेश कुमार, नेजाम मिस्त्री, संतोष सिन्हा, दिलीप अग्रवाल, अकिल मिस्त्री, मुन्ना मिस्त्री, बिट्टू वर्णवाल, बिक्की सोनी, शुभम, विरेंद्र आदि उपस्थित थे।
123 total views, 1 views today